गाजियाबाद। मुरादनगर कस्बे के रावली रोड पर टायर पंचर की दुकान चलाने वाले दुकानदार कीई की हवा भरने के कंप्रेसर फटने से मौके पर मौत हो गई है। धमाका इतनी तेज था कि आसपास के लोग डर के कारण अपने अपने घरों से बाहर निकल आए।
जिला बागपत के बरनाावा निवासी फरीद सैफ (45 वर्ष) अपनी पत्नी संजीदा व पुत्र सुहैल, जुनैद, जुबैद के साथ मुरादनगर की आर्यनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। वह रावली मार्ग पर बिलाल मस्जिद कॉलोनी में टायर पंचर लगाने की दुकान करते थे। उन्होंने टायर में हवा भरने के लिए कंप्रेशर लगा रखा था। गुरुवार दोपहर को उन्होने कंप्रेशर में हवा भरने के लिए उसे चालू कर रखा था और खुद दुकान के अंदर ही कुछ काम कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक कंप्रेसर फट गया जिससे जोरदार धमाका हुआ और आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कंप्रेसर में हुए धमाके के बाद वहां काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने दुकान से फरीद को निकालकर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।