गाजियाबाद। कड़ाके की ठंड में छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है। आदेश न मानने वाले स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार कि सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा और माध्यमिक बोर्ड के कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों बंद करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि ठंड और कोहरे की वजह से हादसे होने की आशंका अधिक रहती है इसलिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया था। स्कूलों को पहले 9 बजे से और दूसरे आदेश में 10 बजे से शुरू करने का फैसला लिया गया था।अब प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।