प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पीएम मोदी मुंडे सिर के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन के निधन के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अपना सिर मुंडवा लिया है। इसके बाद इस फोटो को कई लोग अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर रहे हैं।
पीएम मोदी की मां हीराबेन का 30 दिसंबर, 2022 को 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, मृतक के परिवार के पुरुष सदस्य शोक की अवधि या ‘श्राद्ध’ के दौरान अपना सिर मुंडवाते हैं। यह अनुष्ठान शुद्धि के लिए है और मृतक के प्रति सम्मान दिखाने का एक तरीका है।
हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इससे हमें Moneycontrol पर पब्लिश एक आर्टिकल मिला, जिसमें पीएम की असल तस्वीर थी। आर्टिकल 2017 में पब्लिश हुआ था। फोटो के कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन क्लिक की गई थी। इस तस्वीर के लिए न्यूज एजेंसी PTI को क्रेडिट दिया गया था।
इसके बाद हमने दोनों तस्वीरों की तुलना करके देखा और पाया कि इसे ही एडिट कर पीएम मोदी को बिना बालों के दिखाया गया है। पड़ताल से पता चलता है कि इस तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। फोटो को एडिट कर पीएम मोदी को मुंडे सिर के साथ दिखाया गया है।
Discussion about this post