दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कंझावला केस को लेकर हंगामा बढ़ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। शाह ने इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए कहा है और स्पेशल सीपी शालिनी सिंह के नेतृत्व में जांच का निर्देश दिया है।
सोमवार को दिल्ली पुलिस ने लड़की के पोस्टमार्टम से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि लड़की की बॉडी 10-12 किलोमीटर तक घिसटी है। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद एक मेडिकल बोर्ड बनाया है, उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच होगी। उन्होंने ये भी कहा कि लड़की के परिवार के संपर्क में पुलिस बनी हुई है। हम सारी जांच उनसे साझा कर रहे हैं। आरोपियों की 3 दिन की कस्टडी में जो भी सामने आएगा, उस हिसाब से जांच आगे बढ़ेगी। उन्होंने ये भी कहा कि अभी इस मामले में 279, 304, 304A, 120b के आधार पर एफआईआर हुई है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
कार के पीछे भागता दिख रहा कुत्ता
वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में घटना वाली कार के पीछे एक कुत्ता के भागती हुई तस्वीर साफ दिख रही है। आम तौर पर कुत्ते किसी ऐसी गाड़ी वाले के पीछे भागते हैं जिसपर उन्हें कोई संदेह हो। इस वीडियो में भी दिख रहा है कि कुत्ता घटना वाली गाड़ी के पीछे काफी दूर से भागता आ रहा था।
जैसे ही गाड़ी यू-टर्न लेती है कुत्ता रुक जाता है। वीडियो में दिख रहा है कि वह जाती हुई कार की तरफ देख रहा है। इसी दौरान पीछे से एक और कुत्ता वहां पहुंच जाता है। जब कार नहीं रुकती है तो कुत्ता वहां से जाता दिख रहा है। यानी कुत्ते को कुछ अनहोनी की जानकारी तो मिल ही गई थी। तभी वह कार के पीछे भागा था।
बता दें सुल्तानपुरी में शराब के नशे में धुत आरोपी युवक कार से युवती को घसीटते हुए सुल्तानपुरी से जोंटी गांव, कंझावला तक ले गए। आरोपी नए साल की पार्टी करने के लिए मुरथल गए थे। आरोपी वापस ग्रे कलर की कार से मंगोलपुरी लौट रहे थे। सुल्तानपुरी में स्कूटी सवार 20 साल की युवती कार की चपेट में आ गई। अगले बंपर और पहियों के बीच युवती फंस गई। कार में फंसा हुआ शव जब सड़क पर गिरा तो युवक फरार हो गए।