नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मशहूर अभिनेता-राजनेता कमल हासन के साथ बातचीत में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बीच समानताएं बताईं। राहुल गांधी ने कहा, “यूक्रेन में रूसियों ने जो किया है, देखो, हम यह स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि यूक्रेन के पश्चिम के साथ मजबूत संबंध हैं। ठीक यही सिद्धांत भारत और चीन सीमा विवाद में भी लागू होता है।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर बातचीत के दौरान का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हे राम’, खादी, फिल्में और कैसे केवल भारत, पश्चिम नहीं, चीन को जवाब दे सकता है।’ वीडियो में 68 वर्षीय नेता कमल हासन से जब राहुल गांधी ने सवाल किया कि ‘आज जो देश में जो चल रहा है, उस पर आप क्या सोचते हैं।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग की भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को समान बताया है। राहुल ने कहा कि भारत सरकार इस मसले को हल्के में ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधे तौर पर यह कबूल न करना कि हमारी सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी देश ने इस पर कब्जा नहीं किया है। यह आने वाले संकट को दिखाता है। राहुल ने कहा, “चीनी हमसे कह रहे हैं कि आप जो कर रहे हैं उससे सावधान रहें। क्योंकि हम आपका भूगोल बदल देंगे। वो धमकी देते हैं कि हम लद्दाख में प्रवेश करेंगे, हम अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करेंगे।”
चीन जो चाहे कर ले, हम जवाब क्यों नहीं दे रहे
भारतीय सीमा पर चीनी घुसपैठ पर राहुल गांधी ने कहा कि सेना ने साफ कहा है कि वे हमारे क्षेत्र में बैठे हैं लेकिन पीएम मोदी ने कहा है कि कोई नहीं आया है। उन्होंने कहा, “इससे चीन को एक बहुत स्पष्ट संदेश जाता है और संदेश यह है कि वो जो चाहें कर सकते हैं और भारत जवाब नहीं देगा।” यह भारत की संपूर्ण वार्ता स्थिति को भी नष्ट करता है।
कमल हासन ने किया गांधी जी का जिक्र
कमल हासन ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि आज जो देश में हो रहा है, उसके बारे में बोलना मेरा फर्ज है। यह 2800 किमी. कुछ भी नहीं है। राहुल गांधी जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उस पर खून है और पसीना है। मेरे पिता एक कांग्रेसी थे, लेकिन जब में युवा था तो मैं गाधी जी को पसंद नहीं करता था। लेकिन मेरे पिता जी मुझसे कहते थे कि सिर्फ आज को देखकर ये सब बोल रहे हो। इतिहास को पढ़ो। फिर 24-25 साल की उम्र में मैंने खुद गांधीजी को जाना। और इतने सालों में मैं उनका फैन बन गया।’
एक्टर ने बताई फिल्म ‘हे राम’ बनाने की वजह
कमल हासन ने आगे कहा कि गांधी जी को सॉरी बोलने के लिए और खुद को सुधारने के लिए मैंने फिल्म हे राम बनाई थी। इसमें मैं एक हत्यारा था, जो गांधीजी को मारना चाहता है। लेकिन जैसे-जैसे वो उस इंसान के करीब जाता है, वो बदल जाता है। यही उस फिल्म की कहानी है। यह मेरा तरीका था बापू से क्षमा मांगने का। मुझे लगता है कि आलोचना का सबसे भद्दा स्वरूप हत्या ही है। ऐसा सिर्फ कायर ही कर सकते हैं। ऐ काफी घृणित है।
Discussion about this post