श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया लगातार जारी है। साल 2022 में कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुल 93 सफल मुठभेड़ें हुई, जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए हैं।
कश्मीर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि मौजूदा वर्ष में घाटी में सुरक्षाबलाें और आतंकियों के बीच 93 मुठभेड़ हुई हैं। इनमें 172 आतंकी मारे गए हैं जिनमें 42 विदेशी हैं। इस वर्ष लश्कर और टीआरएफ के 108 और जैश ए मोहम्मद के 35 आतंकी मारे गए हैं। हिजबुल मुजाहिदीन के 22, अल बदर के चार, अंसार गजवातुल हिंद के तीन आतंकी मारे गए हैं।
गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष आतंकी बनने वाले युवकों में आई कमी
इस वर्ष 100 लड़के आतंकी बने हैं। अगर बीते वर्ष से तुलना करें तो आतंकी बनने वाले स्थानीय युवकाें की संख्या में 37 प्रतिशत कमी आयी है। इस वर्ष आतंकी बने स्थानीय युवाओं में से 74 लश्कर ए तैयबा में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि नए बने आतंकियों में से 65 मारे जा चुके हैं और 17 पकड़े गए हैं। इसके अलावा 18 इस समय सक्रिय हैं। आतंकियों की उम्र भी घटती जा रही है। इस वर्ष जो लड़के आतंकी बने हैं, उनमें से 65 बंदूक उठाने के मात्र एक माह के भीतर ही मारे गए हैं।
सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्र में हथियार और विस्फोटक बरामद किये
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस वर्ष विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए आतंकियों और पकड़े गए आतंकी माडयूल से 121 एसाल्ट राइफलें, आठ एम-4 कार्बाइन, 231 पिस्तौल बरामद किए हैं। इनके अलावा बड़ी मात्रा में आइईडी, स्टिकी बम और ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं।
Discussion about this post