छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा पुलिस ने नाम और धर्म बदलकर ठगी करने वाले गाजियाबाद के एक युवक इमरान खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आयुर्वेदिक उपचार और तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेता था। इसके बाद वह मदद के बहाने लोगों से जेवर और रुपए लेकर ठगी करता था।
मामला देहात थाना क्षेत्र के विशु नगर का है। यहां कमलेश शास्त्री नाम से आयुर्वेद उपचार की दुकान थी। वहां तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना को पूरा करने का दावा किया जाता था। इसी दौरान पुलिस को दो पीड़ितों से ठगी होने शिकायत मिली। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक, विशु नगर के रहने वाली नम्रता साहू और कोलाढाना के रहने वाले हरिओम भोयर की शिकायत पर आयुर्वेद दुकानदार को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि उसका नाम इमरान खान है और वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। उसने विशु नगर में फर्जी दवाखाना खोला था। यहां वह लोगों के इलाज के नाम पर उनके साथ ठगी करता था। पुलिस ने नम्रता और हरिओम की शिकायत पर इमरान खान के खिलाफ धारा 419, 420, 421 के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले में छिंदवाड़ा के सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि को ठगी होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि वह कमलेश शास्त्री के नाम से आयुर्वेद उपचार केंद्र चला रहा था। यहां वह लोगों को उनकी जरूरतें पूरी करने का लालच देकर सोने के जेवर ठग लेता था। पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ जेवरात भी बरामद किए हैं।
Discussion about this post