गाजियाबाद। लिंक रोड पुलिस व साइबर सेल ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले महिला सहित पांच को गिरफ्तार किया है। आरोपित तीन साल में देशभर के 200 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस इस गैंग के सभी बैंक खाते खंगाल रही है।
थाना लिंक रोड पर एक व्यक्ति ने पिछले दिनों ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस केस की जांच साइबर क्राइम सेल को ट्रांसफर हुई। पुलिस ने ज्वाइंट जांच करते हुए इस गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपियों की पहचान श्याम पार्क के अतुल, दिल्ली के शरद, साहिबाबाद के राजीव ठाकुर, कृष्णा विहार दिल्ली की शादरा और गाजियाबाद बजरिया के राहुल के रूप में हुई। अतुल गिरोह का मास्टरमाइंड है।
पुलिस ने बताया कि शारदा और शरद ऐसे लोगों को ढूंढते थे, जिन्हें लोन की जरूरत होती थी। इसके लिए वे मैनुअली तरीका अपनाने के साथ रेंडम ऑनलाइन सर्च करते रहते थे। कस्टमर की डिटेल्स वे अतुल को देते थे। इसके बाद अतुल बैंक अधिकारी बनकर उनसे बात करता था।आरोपितों ने एक फेसबुक पेज भी बना रखा था। जिस पर लोन आफर करते थे। गूगल पर अपने नंबर डाल रखे थे। आरोपित अब तक 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुके हैं। घर बैठकर ही ठगी करते थे।बैंक ने आरोपितों का एक खाता फ्रीज कर दिया था। जिसके बाद वह दुकानदारों के यूपीआइ पर पैसे मंगाने लगे।
सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इनके पास दो लैपटाप, सात मोबाइल, 30 हजार रुपये और तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गए हैं। गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
Discussion about this post