कोलकाता। एक विमान में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब उसमें सवार कुछ लोगों के बीच लड़ाई हो गई। हालात ऐसे हो गए कि फ्लाइट में ही थप्पड़-घूंसे चलने लगे। एक क्रू मेंबर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन विमान में मार-कुटाई नहीं रुकती है। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार (27 दिसंबर) की है। बैंकॉक से कोलकाता आ रही फ्लाइट में यात्री न सिर्फ झगड़े, बल्कि उनमें जमकर मारपीट भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से फैल रहा है। वीडियो में पहले दो यात्रियों में आपस में बहस हुई। इस बीच एक युवक के अन्य साथी वहां आ जाते हैं। वीडियो में एक शख्स अपना चश्मा उतार दूसरे आदमी को बुरी तरह पीटना शरू कर देता है। उसके साथी युवक लड़ाई में कूद जाते हैं, सामने वाले शख्स को पीटने लगते हैं।
विवाद बढ़ता देख फ्लाइट अटेंडेंट दोनों को अलग करने की लगातार कोशिश करती रहती हैं। लाइट में बैठे को-पैसेंजर्स और केबिन क्रू मेंबर्स ने यह पूरी घटना अपने आंखों से देखी और यहां तक कि अनाउंसमेंट भी किया गया कि ऐसा न करें और शांति से अपनी सीट पर बैठ जाएं, जिसके बाद आखिरकार स्थिति को काबू में लाया गया। वहीं अब तक, थाई स्माइल एयरवेज ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इंडिगो की फ्लाइट का वीडियो भी हुआ था वायरल
इससे पहले इंडिगो की एक एयर होस्टेस की इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट में एक यात्री के साथ तीखी बहस का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि केबिन क्रू का एक सदस्य यात्रियों को खाना परोस रहा था, तभी यह बहस हुई। इसके बाद एयर होस्टेस ने यात्री को समझाने की कोशिश की और उनसे चालक दल के साथ विनम्रता से बात करने का अनुरोध किय. लेकिन एयर होस्टेस और यात्री के बीच की बहस जारी रही। जब मामला बढ़ता गया तो एयर होस्टेस ने यात्री से कहा कि आप मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते। मैं यहां एक कर्मचारी हूं, आपकी नौकर नहीं हूं।
Discussion about this post