अमरावती। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में बुधवार शाम भगदड़ मच गई। इसमें एक महिला समेत 8 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब नायडू वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
नेल्लोर जिले के कंदुकुर कस्बे में तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान समर्थकों में आपस मे धक्का-मुक्की होने के बाद भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। इस दौरान नहर में गिरने से एक महिला समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य जख्मी हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान नायडू की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। भगदड़ के दौरान सीमेंट की रेलिंग टूट गई और कई लोग नहर में गिर गए।
हादसे के बाद TDP के राष्ट्रीय महासचिव और नायडू के बेटे नारा लोकेश ने एक ट्वीट में लिखा- टीडीपी कार्यकर्ताओं की मौत पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा- मैं उनके ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। तेलुगु देशम पार्टी मृतकों के परिवारों की हर तरह से सहायता करेगी। उन्हें 10-10 लाख की आर्थिक सहायता और उनके बच्चों की फ्री शिक्षा दी जाएगी।
Discussion about this post