पीएम की मां हीराबेन की तबीयत खराब, प्रधानमंत्री अहमदाबाद रवाना

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा है। इसी साल जून महीने में उन्होंने अपना 100 वां जन्मदिन मनाया था। तब पीएम मोदी ने उनके पैर धोए थे और उनसे आशीर्वाद लिया था। 

सिविल अस्‍पताल परिसर में स्थित यूएन मेहता अस्‍पताल में हीराबा को बुधवार सुबह ही लाया गया था। उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके चलते जांच व उपचार के लिए हीराबा को यहां लाया गया। यहां उनका उपचार जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मां की तबीयत के बारे में फोन पर जानकारी ली है। मोदी अहमदाबाद पहुँचने वाले हैं, मां का हालचाल जानने को एयरपोर्ट से वे सीधे यूएन मेहता अस्‍पताल पहुंच सकते हैं।

हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे हैं। साथ ही असरवा और दरियापुर के विधायक भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में थे, तो उन्होंने माता हीराबेन से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जब भी गुजरात के दौरे पर होते हैं तो हमेशा मां हीराबेन से मिलते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।

कर्नाटक में प्रह्लाद मोदी की कार हुई थी हादसे का शिकार
कर्नाटक में प्रह्लाद मोदी की कार का हादसा मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब हुआ था। बांदीपुर से मैसूर जा रही कार सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में 70 वर्षीय प्रह्लाद मोदी की ठुड्डी में चोट लग गई। उनके बेटे मेहुल मोदी (40), बहू जिंदल मोदी और उनके छह वर्षीय पोते मेनत मेहुल मोदी को भी चोटें आईं। साथ ही ड्राइवर भी जख्मी हो गया। राहत की बात यह रही कि एयरबैग सही समय पर खुल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Exit mobile version