गाजियाबाद। कोरोना की आशंका को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।नए वेरिएंट बीएफ 7 संक्रमण के मद्देनजर संयुक्त जिला अस्पताल में कोविड वार्ड तैयार कर दिया गया है। आज कोरोना महामारी से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल के साथ कोविड वार्ड को शुरू कर दिया जाएगा। इसमें महीनों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर व अन्य जीवनरक्षक उपकरणों को चलाकर देखा जाएगा।
गाजियाबाद के सीएमओ डा. भवतोष शंखधार ने बताया कि आज गाजियाबाद के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इसके लिए अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में तैयारी पूरी कर ली गयी है। आज 10 से 12 बजे तक कोरोनो को लेकर मॉक ड्रिल होगी वहीं, संयुक्त जिला अस्पताल कोविड लेवल-2 अस्पताल बनाया गया है। उसके सभी वार्ड तैयार कर लिए गए हैं। स्टाफ का ड्यूटी रोस्टर तैयार करके सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिया है।
इसके अलावा सभी निगरानी समिति की एक्टिव किया गया है और उनको पांच-पांच कोरोना किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर को क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए हैं।
विदेश से आने वाले लोगों की सूचना देना अनिवार्य
गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आने वाले लोगों की सूचना देने के आदेश दे दिए हैं।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि सभी होटल मैनेजर और संचालकों को चीन, फ्रांस, जापान, साउथ कोरिया, यूएस, ब्राजील से आने वाले लोगों की सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।
Discussion about this post