गाजियाबाद। सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। शीतलहर और कोहरे को देखते हुए मंगलवार से स्कूलों की टाइमिंग में फिर से बदलाव कर दिया गया है। पिछले दिनों प्रशासन की ओर से स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9:00 बजे से कक्षाओं को शुरू कराने का आदेश दिया गया था। अब प्रशासन ने अपने आदेश में संशोधन किया है।
जिलाधिकारी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 सुबह 9:00 बजे की जगह 10:00 बजे से कक्षाओं के संचालन का आदेश जारी किया है। प्रशासन की ओर से टाइमिंग में दोबारा बदलाव किया गया है। इससे पहले सुबह 8:00 बजे से कक्षाओं के आयोजन की घोषणा हुई थी। प्रशासन ने इसमें बदलाव कर सुबह 9:00 बजे से कक्षाओं के आयोजन का आदेश दिया था।
जिला प्रशासन की ओर से जारी यह आदेश बेसिक स्कूल, मदरसा शिक्षा से संचालित स्कूल, माध्यमिक शिक्षा स्कूल, संस्कृत स्कूल और परिषदीय स्कूलों में लागू होंगे। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल पिछले आदेश के तहत सुबह 9:00 बजे से चलेंगे। डीएम ने कहा कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी घट रही है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल खुलने के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया है।
Discussion about this post