मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। आए दिन इसे लेकर नए-नए खुलासे होते हैं। अब मुंबई के एक मॉर्चरी सर्वेंट ने एक्टर की मौत के संबंध में एक हैरान करने वाली टिप्पणी की है। उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या की वजह से नहीं हुई थी।
रूप कुमार शाह नाम के शख्स का कहना है कि जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई तब हमें पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल में पांच शव मिले थे। उन 5 शवों में से एक वीआईपी शव था। जब हम पोस्टमॉर्टम करने गए तो पता चला कि वह सुशांत थे और उनके शरीर पर कई निशान थे। उनकी गर्दन पर भी दो-तीन निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिकॉर्ड करने की जरूरत थी लेकिन उच्च अधिकारियों ने केवल शरीर की तस्वीरें लेने के लिए कहा था। हमने आदेश के मुताबिक वही किया।
वह आगे कहते हैं, ‘जब मैंने पहली बार सुशांत का शव देखा तो मैंने तुरंत अपने सीनियर्स को बताया कि मुझे लगता है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। मैंने उनसे यहा तक कह दिया कि हमें नियम के मुताबिक काम करना चाहिए। हालांकि मेरे सीनियर्स ने मुझे कहा कि जितनी जल्दी हो सके तस्वीरें लो और शव पुलिस को दे दो। यही वजह थी कि रात में पोस्टमॉर्टम किया गया।‘ रूप कुमार ने बताया कि, “जब सुशांत सिंह राजपूत के कपड़े उतारे गए तो उनके शरीर पर पिटाई के निशान थे। उनके शरीर में इन निशानों को देखकर ऐसा लगा कि, किसी ने उन्हें मारने की पूरी कोशिश की है और उनके हाथ-पैर तोड़े गए हों।”
पिता ने हत्या की कही बात
बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की हत्या हुई है और इस हत्या में रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। मामले में रिया चक्रवर्ती से जांच एंजेसियों ने पूछताछ की थी। सीबीआई के साथ इस जांच में प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी शामिल है। केस सीबीआई के पास है और अभी तक जांच एजेंसी ने मौत की वजह का खुलासा नहीं किया है।
Discussion about this post