मोबाइल गेम खेलने पर मां ने लगाई फटकार तो 10 साल के बच्चे ने की खुदकुशी

प्रतीकात्मक चित्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने 10 साल के बच्चे ने खुदकुशी कर ली. मां की डांट के बाद मासूम ने यह खौफनाक कदम उठाया।

थाना हुसैनगंज के चितवापुर इलाके में कोमल (40) अपने बेटे आरुष (10 वर्ष) और बेटी विदिशा (12 वर्ष) के साथ पिता के घर रहती हैं। पांच साल पहले पति सुरेंद्र नाथ तिवारी की मौत हो गई थी। कोमल मायके में रहकर आसपास के घरों में खाना बनाने का काम करती है। परिजनों के मुताबिक, बेटा आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था वहीं, घर पर वह दिनभर मोबाइल गेम खेला करता था। इसको लेकर उसे कई बार समझाया भी गया। इसी बीच, मां ने बेटे की पिटाई कर दी और उसके हाथों से मोबाइल छीन लिया।

उसी दौरान गुस्से में आरुष ने अपनी बहन विदिशा को कमरे के बाहर भेज दिया और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक अंदर से बच्चे की आवाज न आने पर घरवालों ने उसे पुकारा लेकिन कोई सुगबुगाहट न होने पर जब दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि मासूम फंदे पर लटका हुआ है। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक बच्चा मोबाइल पर गेम ज्यादा खेलता था और मां फटकार लगाती थी। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया। मां की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Exit mobile version