रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब 100 लोगों का धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
थाना पटवाई क्षेत्र में गांव सोहना में एक घर के पास बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग एकजुट हुए थे। इस दौरान पादरी ने लोगों को धर्मपरिवर्तन को लेकर उपदेश दिए। मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थी। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। धर्मांतरण की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पादरी पोलूस मसीह को गिरफ्तार कर लिया। रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्थानीय निवासी राजीव यादव की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था, जिसे जेल भेजा जाएगा।
डीसीपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस निवासी एक पादरी पोलो मसीहा अन्य समुदायों के लोगों को इकट्ठा कर रहा है और उनका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहा है। आरोपी के खिलाफ यूपी विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 5 (1) में मुक़दमा दर्ज किया गया है।
Discussion about this post