वाशिंगटन। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ‘व्यू काउंट’ फीचर रोल आउट करने के बाद ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर एक और बड़े बदलाव का आदेश दिया है। एलन मस्क के आदेश के बाद आत्महत्या के बारे में सोचने वाले लोगों को रीडायरेक्ट करने के लिए बनाया गया एक ट्विटर फीचर (#ThereIsHelp) बंद कर दिया गया है। ट्विटर के इस फीचर को ‘सुसाइड प्रिवेंशन’ (आत्महत्या रोकथाम) कहा जाता था।
एलन मस्क ने शुक्रवार को #ThereIsHelp फीचर को हटाने का आदेश दिया था। ट्विटर का यह फीचर यूजर्स द्वारा विशेष कंटेंट सर्च करने पर आत्महत्या रोकथाम हॉटलाइन और अन्य जानकारी देता था। ट्विटर के ट्रस्ट एंड सेफ्टी प्रमुख एला इरविन ने रॉयटर्स से कहा, “हम अपने संकेतों (prompts) को ठीक कर रहे हैं और सुधार कर रहे हैं। जब हम सुधार करने में लगे हैं तो उन्हें (फीचर्स) को अस्थायी रूप से हटा दिया गया।” उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि वे (फीचर्स) अगले सप्ताह वापस आ जाएंगी।”
‘सुसाइड प्रिवेंशन’ फीचर उन यूजर्स के लिए था जो ट्विटर पर कुछ जोखिम भरा सर्च करते हैं। ट्विटर का यह फीचर ऐसे यूजर्स को तुरंत आत्महत्या रोकथाम से जुड़े हॉटलाइन व अन्य सुरक्षा संसाधनों तक पहुंच का रास्ता दिखाता था। रायटर्स की रिपोर्ट में इस फीचर को हटाए जाने से परिचित दो लोगों ने इसकी पुष्टि की है।
यूजर्स #ThereIsHelp के जरिए इस फीचर की मदद लेते हैं। इस फीचर से दुनियाभर के कई ऐसे ग्रुप को सपोर्ट मिली, जो मेंटल हेल्थ, HIV, वैक्सीन, बाल शोषण, कोविड 19, जेंडर आधारित हिंसा, प्राकृतिक आपदा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के क्षेत्र में काम करते हैं। आत्महत्या रोकथाम फीचर को हटाने के बाद से कमजोर यूजर्स की भलाई के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं। हाल ही में भंग किए गए ट्विटर कंटेंट एडवाइजरी ग्रुप का हिस्सा रहे इरलियानी अब्दुल रहमान ने रॉयटर्स को बताया कि #ThereIsHelp का खात्मा ‘बेहद परेशान करने वाला है। उन्होंने कहा, “यह बेहद भयानक, भयानक भयानक है।” पत्रकार विल गायट ने ट्वीट किया। “वे सभी जिन्होंने मस्क से उम्मीद की थी कि वे ट्विटर को बेहतर बनाएंगे उन्हें खामोश हो जाना चाहिए।”
Discussion about this post