गाजियाबाद के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला में सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बैंक्वेट हॉल का ज्यादातर हिस्सा जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।

अर्थला में जीटी रोड के किनारे सेलिब्रेशन दो बैंक्वेट हाल है। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे उसमें अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। लपटों को देखकर आसपास रहने वाले लोग सहम गए। लोगों ने इसकी अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर दो गाड़ियों के साथ पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग भीषण होने के कारण अग्निशमनकर्मियों ने चार और गाड़ियां बुलाईं। छह गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने कहा कि संकरी गलियां होने से फायर टेंडरों को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानियां आईं। एंट्री और एग्जिट के लिए एक ही बड़ा रास्ता था। जैसे तैसे गाड़ियां मौके तक पहुंची और बचाव राहत कार्य शुरू किया। CFO ने बताया कि समय रहते आग को बुझा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं है।

बैंक्वेट हाल बंद था। गनीमत रही थी उसमें कोई शादी या अन्य समारोह नहीं था यदि किसी समारोह के दौरान आग लगती है तो बड़ा हादसा हो जाता। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हुआ है। बैंक्वेट हॉल के अंदर खाने वाली तीन शेड के नीचे कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा है। टेबल, कुर्सी, पर्दे आदि सामान पूरी तरह जल चुका है।

Exit mobile version