जयपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राजस्थान के उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या में शामिल होने के आरोप में दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। मुख्य आरोपी रियाज व गौस मोहम्मद समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जयपुर की विशेष अदालत में गुरुवार को पेश चार्जशीट में एनआईए की टीम ने कहा है कि आरोपी ने आतंकी मॉड्यूल की तरह काम कर बदला लेने की साजिश रची थी। आरोपी कट्टरपंथी थे और भारत सहित दुनिया भर से आने वाले आपत्तिजनक ऑडियो/वीडियो/संदेशों से प्रेरित थे। दोनों आरोपियों ने देश भर में डरावने वारदात को अंजाम देने के लिए चाकुओं और हथियारों का इंतजाम किया था। कन्हैया लाल के फेसबुक पोस्ट को लेकर आरोपियों के मन में गुस्सा था। कट्टरपंथी होने के नाते पूरे भारत में आतंक फैलाने के मकसद से आरोपियों ने हत्या का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जानकारी दी है कि 11 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गयी है। इनमें उदयपुर में रहने वाले मोहम्मद रियाज अटारी, मोहम्मद गौस, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली , फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान और दो अन्य सलमान और अबू इब्राहिम के रूप में हुई है। यह दोनों पाकिस्तान के कराची में हैं। दोनों युवक कई ग्रुप के एडमिन होने के साथ भड़काऊ मैसेज भेजते थे। इन्हीं ग्रुपों में ये सभी आरोपी जुडे़ हुए थे। दोनो फिलहाल एनआईए की पकड़ से दूर हैं।
आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 120बी, 449, 302, 307, 324, 153(ए), 153(बी), 295(ए), यूए(पी) अधिनियम की धारा 16, 18 और 20 और धारा के तहत चार्जशीट में दर्ज की गई है। यही नहीं आर्म्स एक्ट के 4/25(1बी) की धारा भी लगाई गई है।
कन्हैयालाल हत्याकांड से दहल गया था राजस्थान
इस साल 28 जून 2022 को उदयपुर के रहने वाले कन्हैया लाल टेलर की उनकी दुकान के भीतर एक धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने दावा किया कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैया की हत्या की थी। हत्याकांड के बाद गौस मोहम्मद और रियाज अंसारी ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसे उन्होंने खुद इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। हथियारों के साथ वीडियो डालकर उन्होंने लोगों को डराने की कोशिश की। साथ ही सिर तन से जुदा नारे लगाया इसके बाद आरोपी दुबई भागने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से दोनों मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज को गिरफ्तार कर लिया गया।
Discussion about this post