तिरुवनंतपुरम। भले ही भारत में फुटबॉल से ज्यादा क्रिकेट को तरजीह दी जाती हो लेकिन देश के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां अब भी फुटबॉल ही फैन्स की पहली प्राथमिकता है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दिन जश्न मे डूबे केरल के फैन्स एक दिन में 56 करोड़ की शराब पी गए।
बेवरेजेज कॉरपोरेशन के अनुसार शनिवार को राज्य में शराब की बिक्री करीब 35 करोड़ रुपये हुई, जबकि फाइनल के रविवार को यह बढ़कर 49.40 करोड़ रुपये हो गया। केएसबीसी और मार्केटफेड के खुदरा दुकानों के माध्यम से की गई बिक्री के अलावा, राज्य के कई बारों ने शनिवार को 6 करोड़ रुपये से अधिक की शराब का स्टॉक लिया था, और जब इसे जोड़ा गया, तो यह आंकड़ा 56 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बताया गया कि आमतौर पर क्रिस्मस और ओणम जैसे त्यौहार पर केरल में शराब की बिक्री 50 करोड़ के करीब रहती है लेकिन फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए।
उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना ने अपना तीसरा खिताब अपने नाम किया। अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस जीत के साथ ही मेसी का विश्व विजेता बनने का सपना भी पूरा हो गया। मेसी ने इसके साथ ही रोनाल्डो से चली आ रही तुलना को भी खत्म कर दिया। अब उनका नाम ब्राजील के महान पेले और अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना की लिस्ट में शामिल हो गया है।
Discussion about this post