वाशिंगटन। ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने बुधवार को कंपनी के CEO पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। मस्क ने कहा कि जैसे ही कोई सीईओ पद के लिए मिल जाता है मैं जल्द से जल्द कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। इसके बाद मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम को संभालूंगा।
21 दिसंबर को सुबह-सुबह मस्क ने ट्वीट कर ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ने की बात लिखी, हालांकि हमेशा की तरह मस्क ने इसमें भी एक ट्विस्ट रखा है। एलन मस्क ने लिखा कि वो ट्विटर के लिए नया सीईओ खोज रहे हैं। जैसे ही कोई उन्हें मिल जाएगा, मैं इस पद को छोड़ दूंगा और मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और इंजीनियरिंग सर्विस चलाता रहूंगा।
इससे पहले एलन मस्क ने 19 दिसंबर को ट्विटर पर एक पोल करवाया था। इस पोल में उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ देना चाहिए। इस पोल पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए । 58 फीसदी यूजर ने हां में जवाब देते हुए उनके ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने का समर्थन किया। जबकि मात्र 42 फीसदी यूजर का कहना था कि वो ट्विटर की जिम्मेदारी संभालते रहे।
दरअसल मस्क ट्विटर पर अपना अधिकतर समय दे रहे हैं, उसकी वजह से टेस्ला में उनकी सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे थे। टेस्ला में मस्क मुख्य तौर पर प्रोडक्ट डिजाइन और इंजीनियरिंग पर काम करते हैं। एलन मस्क ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि वह काफी कुछ इस समय कर रहे हैं, उनके पास काफी ज्यादा जिम्मेदारियां हैं। उन्होंने कहा था कि वह ट्विटर के सीईओ के लिए किसी की तलाश करेंगे।
वहीं रविवार को ट्विटर ने घोषणा की थी कि फ्री में किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रमोशन नहीं करेंगे। कंपनी ने कहा था, ‘अब हम अन्य सोशल प्लेटफार्म्स और उनके कंटेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाए गए ट्विटर हैंडल्स को ब्लॉक करेंगे। इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, मास्टोडन, टूथ सोशल जैसे प्लेटफॉर्म शामिल है। ट्विटर ने शनिवार को भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म koo ऐप के अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया था।
Discussion about this post