पठान फिल्म के पोस्टर पर दीपिका की जगह लगा दी CM योगी की फोटो, केस दर्ज

सीएम योगी

लखनऊ। शाहरुख खान की मूवी ‘पठान’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच फिल्म के पोस्टर में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाने पर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। डीजीपी मुख्‍यालय ने मामले की जांच साइबर टीम को सौंपी है।

पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण की तरह कपड़े पहले हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो बीते रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। सोशल मीडिया में लोगों इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की जिसके बाद लखनऊ साइबर थाने की पुलिस ने हेड कांस्टेबल की शिकायत पर आईपीसी की धारा 295 A और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_ को आरोपी बनाया गया है।

इस पूरे मामले पर ACP साइबर सेल अल्पना घोष ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी कर उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, “इस मामले में ट्विटर से जानकारी मांगी गई है।आईपीसी की धारा 295A और आईटी एक्ट की धारा 66 A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।”

बता दें कि शाहरुख की फिल्म पठान का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होने के बाद से विवादों में है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस गाने में भगवा रंग के कपड़े पहने हुए नजर आ रही हैं। इसी को लेकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। हिंदू संगठनों के साथ ही मुस्लिम संगठनों ने भी अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए ‘पठान’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।

Exit mobile version