पटना की सड़कों पर नौकरी के लिए युवाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना। बिहार पुलिस ने पटना में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जमकर लाठियां भांजी। ये युवा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार थे। यह सभी प्रदेश सरकार से भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

CTET/BTET पास शिक्षक अभ्यर्थियों काफी वक्त से सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उस ओर ध्यान नहीं दे रही। अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को अभ्यर्थियों ने राजधानी में प्रदर्शन का प्लान बनाया। वो पटना जंक्शन डाक बंगला चौराहा के रास्ते विधानसभा घेराव के लिए निकले थे, तभी पुलिस ने उनको रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भाजी गईं। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।

मामले में एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि वे 8वीं क्लास के सातवें चरण के अभ्यर्थी हैं। उन्होंने 2019 में ही फॉर्म भरा था लेकिन भर्ती अभी पूरी नहीं हुई। वो कई बार सरकार के सामने इस मांग को उठा चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। इस वजह से उनको सड़कों पर उतरना पड़ा। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग भी इस मामले में निष्क्रिय पड़ा हुआ है, उसने भी कोई जवाब नहीं दिया। अगर इस भर्ती के लिए उन्हें कुर्बानी देनी पड़ेगी, तो वो देंगे। उन्होंने सरकार के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें उसने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था।

अगस्त में भी हुआ था ऐसा
इस साल अगस्त में भी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने पटना में जमकर प्रदर्शन किया था। उस दौरान भी पुलिस ने युवाओं को बेरहमी से पीटा। हालांकि बाद में सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए थे और जल्द ही भर्ती पूरी करने की बात कही थी।

Exit mobile version