गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की आम्रपाली एम्पायर सोसायटी में मॉर्निंग वॉक कर रहे प्रोफेसर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी दी है। इसके बाद बेकाबू कार ने पार्किंग में खड़ी कई और बाइकों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सोसाइटी में प्रोफेसर पंकज गोयल अपनी पत्नी सुकीर्ति गोयल व एक अन्य रेजिडेंट्स के साथ मोर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान एक कार तेजी से गेट के अंदर घुसती है और सड़क के सबसे दाएं तरफ चल रहे पंकज गोयल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार करीब 30 मीटर आगे जाकर रुक गया। इस हादसे में पंकज पहले बोनट के ऊपर और फिर सड़क पर गिर जाते हैं, जबकि उनकी पत्नी बाल-बाल बचती हैं। इन तीनों लोगों के पीछे चल रहे एक अन्य रेजिडेंट्स भी इस हादसे में बाल-बाल बचे। इसके बाद ये कार पाकिर्ंग में खड़ी कई बाइकों को टक्कर मारती है। करीब 30 मीटर आगे जाकर ड्राइवर ने कार रोक दी। हादसे में कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं।
6 दिन बाद FIR दर्ज
यह घटना 3 दिसंबर की है। पीड़ित की पत्नी सुकीर्ति ने बताया कि हादसे के बाद वह पति को लेकर हॉस्पिटल चली गई। 4 दिसंबर को उन्होंने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने की पुलिस को तहरीर लिखकर थाने में दी। वह जब 8 दिसंबर को एफआईआर की कॉपी लेने गईं तो उनकी FIR दर्ज नहीं हुई थी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुकीर्ति से बताया कि उनकी एप्लीकेशन खो गई है। दोबारा लिखकर दे दीजिए। इसके बाद सुकीर्ति ने दोबारा तहरीर दी, जिसके बाद 9 दिसंबर को FIR लिखी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट किया।
वहीं आरोपी ड्राइवर सुधांशु का कहना है कि वह मालिक की दूसरी कार चलाता था। पहली बार उसने यह कार चलाई थी, ऐसे में उसने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discussion about this post