गाजियाबाद। अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं और कुत्ता पालने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। खतरनाक प्रजाति के पिटबुल, रॉटवीलर और डोगो अर्जेंटीनो कुत्तों के पंजीकरण के लिए 31 दिसंबर तक का मौका है। अगर अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो 5000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
नगर निगम ने पिटबुल, रॉटवीलर और डोगो अर्जेंटीनो नस्ल के कुत्ते पालने पर रोक लगाई है। 15 अक्टूबर को नगर निगम सभागार में हुई बोर्ड बैठक में इन तीनों पालतू कुत्तों के पंजीकरण पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास हुआ था। दूसरी नस्ल के कुत्तों के बारे में भी नियम बनाए गए हैं। लेकिन जिन लोगों ने इन नस्लों के कुत्ते पाल रखे हैं उन्हें 31 दिसंबर तक पंजीकरण करवाना होगा। 31 दिसंबर 2022 के बाद नगर निगम पिटबुल, रॉटवीलर और डोगो अर्जेंटीनो कुत्तों को पालने वालों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाएगा। साथ ही इनका पंजीकरण भी नहीं होगा।
नगर निगम की टीम तीन दिन बाद फिर ऐसे लोगों के घर जाएगी और कुत्ता मिलने पर फिर से पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी, जब तक कुत्ता नगर निगम की सीमा से बाहर नहीं छोड़ा जाता। 31 दिसंबर तक प्रतिबंधित तीनों प्रजाति के कुत्तों के पंजीकरण के लिए टीकाकरण के साथ बंध्याकरण का प्रमाण-पत्र भी देना होगा।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
कुत्तों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर सर्च में जाकर गाजियाबाद नगर निगम पेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर ऐप को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी जानकारी के लिए 7827459535, 8178016949 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Discussion about this post