दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। मतलब भारतीय जनता पार्टी से 15 साल की सत्ता छिन गई। हालांकि, दिल्ली सरकार के कई मंत्री जरूर अपने क्षेत्रों के वार्डों को नहीं जीता पाए। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से लेकर सत्येंद्र जैन तक के विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा पटपड़गंज हैं, जिसमें नगर निगम के 4 वार्ड आते हैं, जिनमें से वार्ड 197 पटपड़गंज से बीजेपी की रेनू चौधरी जीतीं, वार्ड 198 विनोद नगर से बीजेपी के राजेंद्र सिंह नेगी जीते, वार्ड 199 मंडावली से बीजेपी के शशि चांदना और वार्ड 200 पांडव नगर से बीजेपी के यशपाल सिंह जीते हैं। वार्ड 197 से आप उम्मीदवार सीमा मान सिंह, वार्ड 198 से कुलदीप भंडारी, 199 से रीना तोमर और वार्ड 200 से विजय सिसोदिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन की विधानसभा शकूर बस्ती में भी आप को हार का मुंह देखना पड़ा। वार्ड नंबर 58 सरस्वती विहार, वार्ड नंबर 59 पश्चिम विहार और वार्ड नंबर 60 रानीबाग में बीजेपी ने जीत दर्ज करते हुए आप उम्मीदवार को हरा दिया।
दिल्ली में पूरी तरह केजरीवाल सरकार
MCD चुनाव के रिजल्ट में अरविंद केजरीवाल का जादू चल गया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। अब दिल्ली में पूरी तरह AAP की सरकार है। विधानसभा चुनाव में पहले से आम आदमी पार्टी का बोलबाला है और अब नगर निगम में केजरीवाल सरकार बनने जा रही है।
Discussion about this post