गाजियाबाद। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर पिस्टल चैंपियनशिप में गाजियाबाद के निशानेबाज प्रभव झा ने 10 मीटर पिस्टल के क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। प्रणव ने सब जूनियर व जूनियर दोनों वर्गो के लिए क्वालीफाइ कर लिया है।
वसुंधरा निवासी 14 वर्षीय प्रभव झा ने भोपाल के बिशनखेडी स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में चल रही 65वीं राष्ट्रीय जूनियर पिस्टल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है। उन्होंने निशानेबाज प्रभव झा ने 10 मीटर पिस्टल के क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभाशाली निशानेबाज ने 539 अंक अर्जित कर सब जूनियर व जूनियर दोनों वर्गो के लिए क्वालीफाइ कर लिया है। प्रभव इस इवेंट में सबसे कम छोटे निशानेबाज है। सिर्फ सात माह पहले ही उन्होंने इस खेल में हाथ आजमाना शुरू किया था जबकि 15 दिन पहले ही उनके पास पिस्टल आई है।
प्रभव ने दो हफ्ते में ही पूरी कुशलता के साथ पिस्टल पर अपना नियंत्रण कर लिया है। इतने कम समय में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी को परिचित करा दिया है। अब 10 मीटर पिस्टल के मुख्य मुकाबले 10 से 12 दिसंबर को आयोजित होना है। प्रभव का लक्ष्य इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। उन्हें कोच मनीष बालियान प्रशिक्षण दे रहे है।
Discussion about this post