गाजियाबाद। वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में साइनस से पीड़ित छात्र का नाक का आपरेशन कराने के दौरान एक आंख की रोशनी चली गई। गुस्साए स्वजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। सीएमओ की जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।
दिल्ली के शाहदरा के मंडोली रोड स्थित रामनगर से आईं रीता ने बताया कि उनके इकलौते बेटे दीपांशु(17) के कान में दर्द रहता था। उसे मैक्स हॉस्पिटल के डॉ. राहुल अग्रवाल को दिखाया। उन्होंने कहा कि यह साइनस की समस्या है। नाक की सर्जरी होने पर दूर हो जाएगी। सोमवार सुबह मरीज को नाक के आपरेशन के लिए लाया गया। सुबह आठ बजे से 12 बजे तक आपरेशन चला। आपरेशन के बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। 15 मिनट बाद मरीज को महसूस हुआ कि उसे बाईं आंख से दिखना बंद हो गया। डाक्टर से शिकायत की गई।
स्वजन का कहना है कि मंगलवार सुबह डाक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि एक आंख की रोशनी चली गई है। यह जानकर स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस वार्ड में मरीज था उसे ब्लाक कर दिया। सुबह आठ बजे से 11:30 बजे जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। स्वजन मरीज को दूसरे अस्पताल लेकर चले गए।
मैक्स हॉस्पिटल की प्रवक्ता श्रुति का कहना है कि साइनस में गंभीर ब्लॉकेज होने के कारण सर्जरी की जरूरत थी।रोगी ने बाईं आंख में रोशनी कम होने की शिकायत की। नेत्र रोग विशेषज्ञों और ईएनटी सर्जनों से जुड़ी एक टीम ने मामले की जांच की और यथासंभव कार्य किया। जांच की जा रही है। परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस को बुलाया गया। कौशांबी थाना के प्रभारी प्रभात दीक्षित का कहना है कि दीपांशु के परिजनों ने तहरीर दी है। इस पर जांच की जा रही है।
Discussion about this post