नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले एक महीने से ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। अप्रैल 2020 के बाद आज कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार ( 29 नवंबर) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 215 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 291 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 2 लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 76 की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके अलावा देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4,982 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,30,615 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत ही बचे हैं जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों में 141 की कमी दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,36,471 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।
Discussion about this post