गाजियाबाद। दयानन्द नगर के सुशीला मॉडल स्कूल विद्यालय के प्रांगण में रविवार को वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वीटा ओझा जी ने इस महोत्सव के सफलता पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय के समस्त बच्चों को शुभ आशीष देते हुए कहा कि उनका प्रयास सराहनीय है, सभी बधाई के पात्र है।
वार्षिक आनंद महोत्सव में विशेष अतिथि सेठ अशोक कुमार और भावना अग्रवाल एवं सुशीला मॉडल स्कूल की निर्देशक शशि बाटला को प्रधानाचार्या स्वीटा ओझा द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया गया। इसके बाद अतिथि गण को औपचारिक दीप प्रज्वलन के लिए आमंत्रित किया गया और वार्षिक दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके उपरांत गणेश वंदना द्वारा कार्यक्रम का आरंभ किया गया और छोटे बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए एक कार्यक्रम में आनंद नाम का एक नवयुवक अपने अंकल के साथ भारत भ्रमण के लिए निकलता है और ट्रेन में सफर करते हुए वह अनेकता में एकता को देखता है। सभी प्रांतों की वेशभूषा अलग होने के बाद भी सब लोग मिलजुल कर रहते हैं। अनेक प्रकार की अलग-अलग भाषा होने के बाद भी एक दूसरे की भाषा को समझते हैं और अलग-अलग त्योहार होने के बाद भी सभी लोग एक दूसरे के त्योहारों को मनाते हैं और प्रत्येक सुख-दुख में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं इस प्रकार मात्र भारत ही एक ऐसा देश है जिसमें सभी एक दूसरे से प्रेम की भावना रखते हैं। जिसको देखकर यह नवयुवक अपनी देश की संस्कृति पर बहुत गर्व करता है और अपने देश से प्रेम की भावना जागृत करता है।
विद्यालय प्रबंधक श्रीमती भावना अग्रवाल जी ने सब को कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई दी एवं अध्यापक गण और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भी इस महोत्सव में अपना पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई ही नहीं ब्लकि रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा भी देना है।
Discussion about this post