मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में एक टीचर ने स्कूल के 3 छात्रों पर छेड़खानी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने समेत फब्तियां कसने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में तीन छात्रों समेत एक छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो छात्रों को पकड़ लिया है। सोमवार को उनको जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
थाना किठौर के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज में छात्र क्लास के अंदर टीचर को “आई लव यू” बोलते हुए वीडियो बनाते हैं। टीचर अपना चेहरा ढकती है, पास में बैठी छात्राएं हंसती नजर आ रही हैं। वीडियो में छात्र कह रहे हैं, ”I love You मेरी जान, ओए मैम, देख तो लो। ” एक और वीडयो में इसी तरह की टिप्पणी करते हैं, जिसे टीचर नजरअंदाज करती हुई आगे बढ़ जाती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद टीचर ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
टीचर का आरोप है कि स्कूल में 12वीं कक्षा के तीन छात्र काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं। इन तीन छात्रों में एक की बहन भी शामिल है। महिला टीचर ने शिकायत पत्र में कहा कि तीनों छात्र उसको उल्टे सीधे नामों से पुकारते हैं। यहां तक कि तीनों छात्रों ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए ‘आई लव यू’ तक कहा और वह वीडियो वायरल कर दिया। छात्रों की इस शर्मनाक हरकत से उसका सामाजिक और पारिवारिक जीवन खराब हो रहा है। वीडियो वायरल होने से उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है और वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी है। इसके चलते उसके व्यवहार और रिश्ते पर भी असर पड़ा है। साथ ही वह छात्रों की इस हरकत से डिप्रेशन में चली गई है। इन लड़कों में मेरी जिन्दगी बर्बाद कर दी है।
महिला शिक्षिका ने कहा कि वो एक मुस्लिम हैं और अकेली हैं जो पूरे स्कूल में हिजाब पहनती हैं। उनका कहना है कि छात्रों के व्यवहार से काफी परेशान है। लेकिन वह उनको बार-बार नजरअंदाज कर देती थीं लेकिन छात्रों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर सभी हदें पार कर दी हैं। शिक्षिका ने अपनी मानहानी के आधार पर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया और एफआईआर दर्ज की।
मुख्य आरोपित हो गया है फरार
मामले में आरोपी भी मुस्लिम समुदाय से ही हैं, पुलिस ने टीचर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसके बाद मुख्य आरोपित और उसके स्वजन फरार हो गए हैं। अब उनको मुकदमा वापस नहीं लेने पर धमकी दी जा रही है। हालांकि रात को पुलिस ने दो छात्रों को पकड़ लिया था। किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि छात्र नाबालिग हैं, इसलिए उनको जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। धमकी मिलने की तहरीर दी जाएगी, तो उस आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।
Discussion about this post