साहिबाबाद। हिंडन वायुसेना स्टेशन परिसर में शाम करीब सात बजे एक संदिग्ध युवक दीवार फांदकर कैंप एरिया में घुस गया। वायुसेना के कमांडो ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। अधिकारियों ने काफी देर तक युवक से पूछताछ कर उसे साहिबाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
वायुसेना के मास्टर वारंट अफसर और सहायक सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ए. ने शिकायत में बताया कि शाम करीब सात बजे वायुसेना के कमांडो हिंडन स्टेशन परिसर में सुरक्षा के तहत निरीक्षण कर रहे थे। तभी उन्हें झाड़ियों के बीच कुछ हलचल होती दिखी। सर्च अभियान शुरू किया। इस बीच दीवार के पास एक संदिग्ध युवक मिला। सुरक्षाकर्मी ने उसे हाथ ऊपर करने को कहा। वह हाथ ऊपर करने की बजाय भागने लगा। सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर आरोपित की पहचान अलीगढ़ के लक्ष्मण कश्यप के रूप में हुई है। एयरफोर्स कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर दो घंटे पूछताछ की। एयरफोर्स के सहायक सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने आरोपित के खिलाफ 1923 की धारा तीन व सात के तहत तहरीर दी।
साहिबाबाद थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि आरोपित से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मंदबुद्धि है। वह गलती से दीवार फांदकर स्टेशन में घुसा था। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। उसका अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। हालांकि पुलिस उसके स्वजन की जानकारी जुटा रही है।
Discussion about this post