दिल्ली। दिल्ली के पालम इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ही परिवार के चार लोगों की घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। युवक पर अपनी दो बहनों, पिता और हत्या की हत्या का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अपने पिता, मां, बहन और दादी की कथित तौर पर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी की पहचान 25 वर्षीय केशव के रूप में हुई है, जो नशे का आदी है। उसे हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से छोड़ा गया था।पुलिस को रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि ऊपर वाले फ्लोर में चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों तरफ खून बिखरा हुआ था और चारों लोग लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी नशा के लिए घर वालों से पैसे मांगता था। घरवालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने घरवालों की हत्या की साजिश रची। घर वाले अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं तो उसने सभी को अलग-अलग फ्लोर पर जाकर मारा है। उसने दादी दीवानो देवी (75), पिता दिनेश (50) मां दर्शना और बहन उर्वशी (18) की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह घर में बैठा रहा।
पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सब निकलकर सामने आया है कि परिवार के सदस्यों में झगड़ा हो रहा था क्योंकि आरोपी के पास कोई स्थिर नौकरी नहीं थी।
Discussion about this post