गाजियाबाद। जाने-माने कवि कुमार विश्वास को कई दिनों से धमकी भरे ई-मेल मिल रहे थे। ई-मेल में उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र निवासी कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पांडे ने पुलिस को इस मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। प्रवीण ने लिखा कि कुमार विश्वास को पिछले कुछ दिनों से एक शख्स द्वारा ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इन ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने भगवान राम के लिए अपमानजनक बातें लिखी हैं और राम को महिमामंडित ना करने के लिए कहा है। प्रवीण ने ये भी लिखा है कि धमकी देने वाले शख्स ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुमार विश्वास से बेहतर बताया है और उन पर टिप्पणी ना करने के लिए कहा है। ईमेल ने शख्स ने कहा है कि मैं शहीद उधम सिंह की कसम खाता हूं कि मैं तुझे (कुमार विश्वास) मारूंगा।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोकेश शुक्ला निवासी सुदामा नगर इंदौर थाना अन्नपूर्,णा मध्य प्रदेश को इंदिरापुरम की टीम ने गिरफ्तार किया है। वह पूछताछ में उसने बताया कि कवि कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवान श्री राम पर कविता या कोई बात कहने से वह नाराज होता था। क्योंकि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रभावित है।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर का कहना है कि लोकेश ने कवि कुमार विश्वास को 23 अक्टूबर को सबसे पहला धमकी भरा मेल भेजा था। इसके बाद उसने अगले चार-पांच दिनों तक कवि कुमार विश्वास भगवान श्रीराम को धमकी भरे मेल किए जिसमें उसने शहीद उधम सिंह की कसम खाते हुए जान से मारने की भी धमकी दी। लगातार धमकी भरे मेल मिलने के बाद कवि विश्वास के कार्यालय ने गंभीरता से लिया और तत्काल गृह मंत्रालय को इसकी सूचना दी गई।
Discussion about this post