गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना पुलिस ने सब्जी दुकानदार की हत्या का शुक्रवार को खुलासा कर दिया। कमेटी के पैसों के विवाद में उसकी हत्या हुई थी। दो सगे भाई सहित चार आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
थाना क्षेत्र में 10 अक्टूबर को बंथला नहर की पटरी पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। उसकी पहचान उपरी कोर्ट, लोनी के 50 वर्षीय सब्जी दुकानदार महबूब के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की जानकारी नहीं होने पर विसरा सुरक्षित किया गया था। इस बीच 16 नवंबर को महबूब के भाई आबिद कुरैशी ने थाने पर आकर एक एप्लीकेशन दी और कुछ युवकों पर भाई की हत्या के आरोप लगाए। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को आरिफ, आरिफ के भाई नदीम सहित अनीस उर्फ सोनू और नदीम निवासी कंचन पार्क लोनी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरिफ ने बताया कि महबूब कमेटी (लॉटरी) संचालक था। उसके पास तमाम लोगों ने अपनी रुपयों की लॉटरी डाल रखी थी। इसमें एक आरिफ भी था। आरिफ की लॉटरी पहले ही निकल गई और फिर उसने रुपए देने बंद कर दिए। ये रकम करीब डेढ़ लाख रुपए थी। महबूब लगातार तगादा करता था। इस पर आरिफ ने महबूब को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
आरिफ ने बंथला फ्लाईओवर के पास अपनी दुकान पर नौ अक्टूबर की रात उसे बुलाया। नदीम व अनीश के साथ मिलकर नशे की गोलियां डालकर शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी। आरिफ ने अपने भाई नदीम का आटो मांगा। उसमें महबूब का शव रखकर बंथल नहर की पटरी पर ले जाकर फेंक दिया।
टीला मोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की गई। उनकी निशानदेही पर मृतक का पर्स, दो एटीएम कार्ड व जूते बरामद हुए। आरिफ के भाई नदीम का आटो भी बरामद हो गया है
Discussion about this post