गाजियाबाद की डासना जेल में 140 कैदी पाए गए HIV पॉजिटिव, 17 कैदियों में टीबी की पुष्टि

प्रतीकात्मक चित्र

गाजियाबाद। गाजियाबाद की डासना जेल में 140 कैदियों को एचआईव (HIV) और 17 को टीबी होने का मामला सामने आया है। डासना जेल के सुपरिन्‍टेंडेंट ने इसकी पुष्टि की है।

सुपरिन्‍टेंडेंट एके सिंह ने रूटीन जांच बताते हुए कहा है कि डासना जेल में बंद 140 कैदियों में एचआईवी और टीबी के 17 मरीजों की भी पुष्टि हुई है। जेल की क्षमता 1704 कैदियों की है, जबकि जिला जेल में 5500 कैदी बंद हैं। जेल प्रशासन ने बताया है कि संक्रमित बंदियों को इलाज के लिए एड्स कंट्रोल सोसाइटी भेज दिया गया है। टीबी के मरीजों को भी आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्‍होंने आगे कहा कि, इस जांच से जो बात सामने आई है उससे घबराने या चिंता करने की कोई बात नहीं है। जब भी कोई कैदी जेल आता है तो उसका एचआईवी टेस्ट कराया जाता है। ये एचआईवी पॉजिटिव कैदी आमतौर पर सीरिंज के माध्यम से ड्रग्स लेते हैं जो एचआईवी फैलाने का कारण है।

पिछले कुछ समय से यूपी की जेलों में एड्स के मामले बढे़ हैं। एक मीडिया र‍िपोर्ट के अनुसार, इस साल जुलाई में यूपी की जेलों में करीब 356 एड्स के मरीज थे। जुलाई में ही सहारनपुर की जेल में 23 कैदी एचआईवी पॉजिटिव बताए गए। इसके अलावा सितंबर में बाराबंकी जेल में 26 कैदी एड्स से ग्रस्‍त पाए गए थे।

Exit mobile version