गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन सूर्या एन्क्लेव में एक युवक ने सुसाइड नोट पर शायरी लिखकर फांसी लगा ली। परिजाओं को पता चला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो युवक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें केवल शायरी लिखी गई है। इसके चलते पुलिस एक तरफा प्यार में आत्महत्या का अंदेशा जता रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सूर्या एन्क्लेव में जयकरण विश्वकर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनका 20 वर्षीय पुत्र अनूप विश्वकर्मा वाइफाइ लगाने का काम करता था। कुछ दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस ने बताया कि जयकरण अपने गांव गए हुए हैं। यहां अनूप अपनी मां और बहन के साथ था। बुधवार को आवाज लगाने पर उसके कमरे कोई आवाज नहीं आई तो खिड़की से देखने पर वह फंदे से लटका मिला। फंदे से उतारकर वह अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। नगर कोतवाली प्रभारी महेश कुमार राणा ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में अनूप ने शायरी लिखी है। यह नोट किसी को संबोधित नहीं किया गया है और न ही किसी का नाम व आत्महत्या के कारण का जिक्र है। स्वजन की तरफ से तहरीर भी नहीं मिली है।