डिंपल यादव के आठ बैंकों में खाते, जानिए पूरी संपत्ति

मैनपुरी। सोमवार को मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा ने डिंपल को प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के साथ दाखिल शपथपत्र में उन्होंने अपनी संपत्तियों की जानकारी साझा की है।

डिंपल यादव ने 19 पेज में अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। उनके पास कार नहीं है, हथियार भी नहीं है, लेकिन 59 लाख से अधिक के हीरे, मोती और सोने के गहने हैं। वहीं 31 लाख से ज्यादा का कर्ज है। इसके अलावा पति अखिलेश के पास जो भी संपत्ति है, उसमें वे आधे की हकदार हैं। सैफई और लखनऊ में जो मकान है, उनमें भी उनका आधा हिस्सा है। उन्होंने बैंक से ऋण भी ले रखा है और अपनी संपत्ति से किराया भी वसूलती हैं। पिछले साल डिंपल को 78 लाख से ज्यादा कमाई हुई थी। इस तरह उन्हें हर महीने करीब साल लाख रुपये की आय हुई थी।

डिंपल के पास 102300 रुपये की नकदी और उनके पति अखिलेश के पास 356010 रुपये की नकदी दिखाई गई है। डिंपल के पास 2774.674 ग्राम सोने के आभूषण, 203 ग्राम मोती, 127.75 कैरेट हीरे भी हैं जो लगभग 5976687 रुपये के हैं। उनके पास सवा लाख रुपये का एक कंप्यूटर भी है। उनकी कुल 46271804 रुपये की सकल संपत्ति है। डिंपल ने बिरला सनलाइफ और जनरल इंश्योरेंस से बीमा करवा रखा है। एक्सिस बैंक लखनऊ से उनका 517000 का किराए का एग्रीमेंट है।

डिंपल के आठ बैंकों में है खाते
डिंपल के पास बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा में 4632667, एचडीएफसी बैंक इटावा में 2090358, 382236 रुपये की एफडीआर भी है। डिंपल के पास ऑटोस्वीप एफएफडी पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा में 1168256 रुपये की है। उनके दिल्ली एसबीआई के बचत खाते में 5431212, एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में 7819981, सिटी बैंक लखनऊ में 3282846, आईसीआईसीआई लखनऊ के खाते में 9349, दूसरे खाते में 96311, तीसरे खाते में 916227, पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा के खाते 29269, बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा के खाते में 263787 रुपये जमा हैं।

Exit mobile version