लखनऊ। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बीते शनिवार को अनुराग भदौरिया पर सीएम योगी और उनके गुरु पर अभद्र बयान देने के मामले में पुलिस तलाश में जुटी है। अनुराग भदौरिया के द्वारा टीवी चैनल की डिबेट में अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की गई थी।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने शुक्रवार दोपहर में एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। आरोप है कि सीएम योगी के अलावा अनुराग ने ब्रह्मलीनमहंत अवेद्यनाथ के बारे में भी अभद्र बातें कही थीं। जिसके बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने हजरतगंज कोतवाली में अनुराग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
शनिवार को अनुराग के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा गोरक्ष पीठ करोड़ों हिंदुओ की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने व ठेस पहुंचाने की दृष्टि से सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ व उनके गुरु ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की है।
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मध्य ने पुलिस टीमें गठित की। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच के अलावा कई टीमें अनुराग की तलाश में दबिश दे रही हैं। रविवार देर रात तक आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। उनके इंदिरानगर स्थित आवास पर भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन सपा प्रवक्ता घर पर नहीं मिले। माना जा रहा है कि पुलिस अनुराग भदौरिया के करीब है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी।