पॉलीग्राफ टेस्ट कराने को तैयार हुआ सुकेश चंद्रशेखर, कहा- सीएम केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी हो परीक्षण

दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकीलों को लिखे पत्र में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए अपनी सहमति दी और मांग की कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप नेता सत्येंद्र जैन भी पॉलीग्राफ टेस्ट दें।

पॉलिग्राफ टेस्ट सच और झूठ पकड़ने के लिए किया जाता है। इस टेस्ट से यह पता किया जा सकता है कि किसी व्यक्ति का कोई दावा सच है या झूठ। अगर कोई झूठ बोल रहा हो तो पॉलिग्राफ टेस्ट में उसका हकीकत सामने आ जाता है। इसके पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें और उनकी पत्नी को दिल्ली से बाहर किसी अन्य जेल में स्थानांतरित कर दिया जाए। आप नेताओं ने मेरे खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए लगातार धमकी दी और मेरे ऊपर दबाव बना रहे हैं। सुकेश ने आगे आरोप लगाया कि जेल के अंदर सीआरपीएफ कर्मियों द्वारा हमला किया जा रहा है।

तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर एक्सटॉर्शन मनी लेने का आरोप लगाकर तहलका मचा दिया था। सुकेश ने बताया था कि उसने ये पैसे आप नेता को कोलकाता में दिया था। इस बात को लेकर चंद्रशेखर के वकील ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी। सुकेश ने बताया था कि सत्येंद्र जैन बीते 7 महीनों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और उनके इशारे पर मुझे जेल के डीजी और प्रशासन ने धमकी दी थी।

सुकेश ने अपनी चिट्ठी में तब भी इस बात का आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के नेता उस पर इस बात को लेकर दबाव बनाने में लगे हैं कि वो उनके ऊपर हाई कोर्ट में की गई शिकायत को वापस ले। तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि तिहाड़ में सुरक्षा के नाम पर उससे 10 करोड़ दिए गए। आप नेता को यह पैसा कोलकाता में दिया गया।

Exit mobile version