गाजियाबाद। शॉपिंग मॉल में बुर्कानशीं मां-बेटी ने खरीदारी का ड्रामा कर स्टाफ की आंखों में धूल झोंककर कीमती सामान उड़ा लिया। चोरी का सामान बुर्के में छिपा लिया गया। दोनों ने करीब पांच हजार रुपये का माल चोरी किया। स्टोर के सहायक प्रबंधक ने दोनों महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सिहानी गेट थानांतर्गत जीटी रोड स्थित चौधरी माल के डीमार्ट स्टोर में खरीदारी करने के लिए दो बुर्कानशीं महिलाएं पहुंचीं। स्टोर में घूमकर उन्होंने बिलिंग काउंटर पर 164 रुपये का बिल बनवाया। दोनों मॉल में जगह-जगह घूमकर सामान देखती रहीं। काफी वक्त तक घूमने-फिरने और सामान पसंद करने के उपरांत दोनों बगैर कुछ खरीदे वापस लौटने लगीं। ग्राउंड फ्लोर पर कस्टर एग्जिट पर तैनात महिला सुरक्षा गार्ड शशि ने शक होने पर दोनों को रोक लिया। तलाशी लेने की बात कहने पर वह भड़क गईं।
सुरक्षा गार्ड के सख्ती दिखाने व तलाशी लेने पर दोनों का भेद खुल गया। पुलिस ने बताया कि बुर्के के भीतर छिपाए गए थैले से काफी सामान बरामद हो गया। थैले में चॉकलेट, काफी, काजू, मक्खन, चप्पल, टी-शर्ट, हुक, बेल्ट और मौजे आदि सामान मिला। शक होने पर महिला गार्ड शशि उनकी तलाशी ली तो उन्होंने बुर्के में से करीब पांच हजार रुपये सामान मिला जो उन्होंने चोरी किया था। सीसीटीवी फुटेज में भी वह सामान चोरी करते हुए नजर आईं।
चोरी उजागर होने पर दोनों ने माफी मांगकर वहां से जाने देने की गुजारिश की, मगर मॉल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। पूछताछ में उनकी पहचान मसूरी निवासी नसरीन व आशीन के रूप में हुई है। आशीन ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता कोई काम नहीं करते हैं। वह सामान किसी दुकानदार को आधे दामों में बेच देती हैं। सिहानी गेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि दोनों महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
Discussion about this post