गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन में शुक्रवार को सड़क पर जुमा की नमाज पढ़ी गई। फोटो और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने खुद इस मामले में केस दर्ज किया है। प्रदेश सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि नमाज मस्जिदों के अंदर पढ़ी जाए। सड़क बाधित न की जाए।
गरिमा गार्डन के मुजम्मिल की 35 वर्षीय पत्नी रिजवाना की शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। उसके मायके पिलखुवा, हापुड़ से लोग यहां आए। इसकी वजह से मस्जिद में जगह कम लगने लगी। लोगों ने बाहर सड़क पर दरियां बिछा दी। दोपहर में कालोनी की मस्जिद के सामने सड़क पर जुमा की नमाज पढ़ी। लोगों ने इसकी तस्वीर व वीडियो ट्वीट किया। इसके लिए अनुमति को लेकर सवाल भी किया गया। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले लोगों को दिक्कत हुई।
पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले चार नवंबर को खोड़ा में सड़क पर नमाज पढ़ी गई थी। मस्जिद के इमाम मोहम्मद नाजिर हुसैन के खिलाफ अतिक्रमण करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
Discussion about this post