दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दो फार्मा कंपनियों के प्रमुख शरद रेड्डी और विनॉय बाबू को गिरफ्तार किया है। ईडी अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी।
दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने शराब कारोबार से जुड़े आंध्र प्रदेश-तेलंगाना मूल के रहने वाले दो बड़े कारोबारी शरद रेड्डी और विनॉय बाबू को अरेस्ट किया है। आरोपी शरद रेड्डी का करोड़ों रूपये का शराब कारोबार है। शरद रेड्डी अरविंदो फार्मा नाम की कंपनी के प्रमुख हैं, जबकि विनॉय बाबू Pernod Ricord नाम की फार्मा कंपनी के प्रमुख हैं। जांच एजेंसी शरथ रेड्डी के ठिकानों पर पहले छापेमारी कर चुकी है और उनसे दो बार पूछताछ भी कर चुकी है।
बता दें कि इस चर्चित घोटाले को लेकर जांच एजेंसी लगातार आरोपियों की धर-पकड़ कर रही है। इस बीच मामले के आरोपी दिल्ली के उपमुख्मयंत्री मनीष सिसोदिया के सहयोगी और बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनने की भी खबरें सामने आई हैं।
अगर दिनेश अरोड़ा मामले में अंत तक सरकारी गवाह बने रहते हैं तो मनीष सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिनेश अरोड़ा ने सोमवार को कोर्ट में कहा था कि वो अपनी मर्जी से सरकारी गवाह बन रहे हैं। सीबीआई ने भी कोर्ट को बताया था कि अरोड़ा अपनी मर्जी से सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हैं।