कर्ज में डूबे पूरे परिवार ने खाया जहर, 5 की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

नवादा। बिहार के नवादा से सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आदर्श सोसायटी में एक ही परिवार के 6 लोगों ने जहर पी लिया, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। एक लड़की की हालत गंभीर है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक परिवार के मुखिया की पहचान केदारनाथ गुप्ता के रूप में हुई है। वह मूलरूप से रजौली का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ नवादा शहर के न्यू एरिया में किराये के मकान में रह रहा था। केदारनाथ गुप्ता नवादा के विजय बाजार में फल की दुकान चलाता था। उसी के सिलसिले में उसने कुछ लोगों से कर्ज लिया था जिसे वह चुका नहीं पाया। कर्ज से प्रताड़ित होने की वजह से उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक केदार लाल गुप्ता पर 10 से 12 लाख का कर्ज था। जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, वो मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने पर मुखिया केदार लाल गुप्ता होश में थे, उनसे जब पुलिस ने पूछा कि उन्होंने सह-परिवार जहर क्यों खाया तो उन्होंने बताया कि उनपर 10-12 लाख रुपये का कर्ज था। इस बाद केदार लाल को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है। पुलिस, अब मामले की जांच कर रही है।

मरने वालों में केदारनाथ गुप्ता, उसकी पत्नी अनिता और तीन बच्चे शामिल हैं। इन्होंने अपने घर के बजाय वहां से दूर आदर्श सोसायटी इलाके में जाकर सुसाइड किया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। एक बेटी की हालत गंभीर है।

Exit mobile version