दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए डीएमआरसी ने बड़ा तोहफा दिया है। आज से पहली बार रेड लाइन यानी रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा वाले रूट पर 8-कोच वाली ट्रेनों का पहला सेट पेश किया है। इससे रेड लाइन पर मेट्रो के हर फेरे में मौजूदा संख्या से करीब 500 अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे।
यात्रियों को राहत देने के लिए पहले चरण में आठ कोच वाले दो ट्रेन सेट तैयार किए गए हैं। चरणबद्ध तरीके से इस लाइन पर वर्ष 2024 तक 39 ट्रेनों में कोच बढ़ाने का काम पूरा किया जाएगा। रेड लाइन 4 मौजूदा इंटरचेंज स्टेशन वेलकम, कश्मीरी गेट, इंद्रलोक और नेताजी सुभाष प्लेस सहित रेड लाइन के स्टेशनों से रोजाना 4.7 लाख यात्री सफर करते हैं। मेट्रो के एक कोच में 50 यात्री बैठकर और कुल ढाई सौ तक यात्री यात्रा कर सकते हैं।
इस तरह से अब प्रत्येक फेरे में पांच सौ ज्यादा यात्री यात्रा करेंगे। इससे सबसे ज्यादा लाभ यूपी के गाजियाबाद के यात्रियों को होगा, क्योंकि रेड लाइन मेट्रो नया बस अड्डा तक जाती है।
रेड लाइन की इन 39 ट्रेनों में जोड़े जाने वाले सभी 78 अतिरिक्त कोच मेसर्स भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) से खरीदे गए हैं। रेड लाइन पर 6-कोच वाली ट्रेनों को 8-कोच वाली ट्रेनों में बदलने का काम 2024 तक पूरा होने की संभावना है।
Discussion about this post