शिमला। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे लेकिन चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर समेत 26 नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह की उपस्थिति में सोमवार को पूर्व मंत्री हर्ष महाजन के नेतृत्व में कांग्रेस के 26 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है। इस मौके पर शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद भी उपस्थित रहे। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा परिवार में इन सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है। भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए एकजुटता के साथ कार्य करें।
इन्होंने थामा बीजेपी का दामन
कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर, पूर्व सचिव आकाश सैनी, राजन ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मेहता, मेहर सिंह कंवर, युवा कांग्रेस राहुल नेगी, जोगिंदर ठाकुर, प्रधान नरेश वर्मा, योगेंद्र सिंह, राकेश चौहान, प्रधान धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा, राहुल रावत, सोनू शर्मा, अरुण कुमार, शिवम कुमार, गोपाल ठाकुर, चमन लाल, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव मुनीश मांडला, बालकृष्ण बॉबी, सुनील शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर ,संदीप सामटा और रवि।
Discussion about this post