भारतीय टीम ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के अपने अंतिम मैच में जिंबाब्वे को 71 रन से मात दी और सेमीफाइनल में जगह पक्की की। संकटमोचक के रूप में सामने आए सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 186 के बड़े टोटल तक पहुंचा दिया। नतीजा इस बड़े टोटल के दबाव में जिम्बाब्वे की टीम पूरी तरह से बिखर गई और केवल 17.2 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस पारी का प्रभाव इतना ज्यादा रहा कि असली मिस्टर 360 डिग्री ने मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज की तारीफ की।
सूर्यकुमार यादव ने स्कूप शॉट के जरिये काफी रन बटोरे। इस पारी को देखने के बाद कई फैंस ने सूर्यकुमार यादव को नया मिस्टर 360 डिग्री कहना शुरू कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की तुलना दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से हो रही है। जब डिविलियर्स के साथ तुलना के बारे में पूछा गया तो सूर्यकुमार यादव ने जवाब दिया कि सिर्फ एक ही मिस्टर 360 डिग्री हो सकते हैं और वो हैं एबी डिविलियर्स। सूर्या ने कहा था, ‘वहां सिर्फ एक मिस्टर 360 डिग्री हैं और मैं उनके जैसे खेलने की कोशिश करता हूं।’
इसके जवाब में एबी डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की और कहा कि भारतीय बल्लेबाज जल्द ही उस स्तर पर पहुंच रहा है। एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, ‘आप बहुत जल्द वहां पहुंच रहे हो दोस्त और आगे जाआगे। आज शानदार खेले।’
बता दें सूर्यकुमार यादव इस पारी के दौरान साल 2022 में 1000 या ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। वैसे, एक कैलेंडर ईयर में 1000 या ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले 2021 में मोहम्मद रिजवान ने यह आंकड़ा पार किया था। सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं।
Discussion about this post