गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार की बहुमंजिला इमारत की अपैक्स क्रेमलिन सोसायटी में एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वें फ्लोर से गिर गया। जिसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में छात्र को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला है कि छात्र वहां का रहने वाला नहीं था। वह यहां किसी से मिलने आया हुआ था।
विजयनगर थाने के इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय हार्दिक के रूप में हुई है। वो प्रताप विहार का रहने वाला था। छात्र का बैग 19वीं मंजिल की बालकनी से बरामद हुआ है। 19वीं मंजिल पर कुल 4 फ्लैट हैं जिनमें दो खाली हैं। जैसे ही छात्र नीचे गिरा तो आनन-फानन में वहां मौजूद गार्ड और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में लहूलुहान हालत में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोसाइटी के रजिस्टर में उसने कोई मीटिंग होने की बात लिखकर एंट्री पाई थी। ये मीटिंग कहां थी, कौन आयोजित कर रहा था, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं। इससे पता चलेगा कि सोसाइटी के अंदर आने के बाद छात्र ने क्या-क्या किया और कहां-कहां गया।
घर से कॉलेज को निकला था
पुलिस ने हार्दिक के परिजनों को जब हादसे के बारे में बताया तो वे सुनकर सन्न रह गए। परिजनों के अनुसार, हार्दिक कॉलेज के लिए सुबह निकला था और फिर नहीं लौटा। वह बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Discussion about this post