वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए कमाल का फीचर शुरू किया है। इसकी जानकारी मेटा के संस्थापक और सीईओ, मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को फेसबुक पोस्ट के जरिये की। उन्होंने व्हाट्सऐप पर ‘कम्युनिटीज’ नामक 32-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग सुविधा के वैश्विक रिलीज की घोषणा की है। इसके अलावा अब ग्रुप में 1024 यूजर्स के साथ चैटिंग की जा सकती है। साथ ही कंपनी ने वॉट्सऐप में पोल क्रिएट करने वाले फीचर को भी रिलीज कर दिया है।
मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप यूजर्स की संख्या को बढ़ाकर 1024 कर रही है।इसके अलावा कंपनी इन-चैट पोल और 32 लोगों के लिए वीडियो कॉलिंग सहित ग्रुप में कई नए अपडेट जोड़ रही है। मार्क ने कहा कि, आज हम एक नई सुविधा के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करने के लिए उत्साहित हैं जिसे हम व्हाट्सएप में जोड़ रहे हैं जिसे ‘कम्युनिटी’ कहा जाता है।
मार्क जुकरबर्ग ने फीचर की लॉन्चिंग पर कहा, ‘आज हम व्हाट्सएप पर कम्युनिटीज लॉन्च कर रहे हैं। यह सब-ग्रुप, मल्टीपल थ्रेड्स और अनाउंसमेंट चैनलों आदि को इनेबल करके ग्रुप को बेहतर बनाता है। इसके अलावा हम पोल भी शुरू कर रहे हैं । नई फीचर्स में हमने 32 यूजर्स को वीडियो कॉलिंग सुविधा भी देने शुरू की है। सभी फीचर्स एंड टू एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं ताकि आपके मैसेज प्राइवेट रहें।
बातचीत ऑर्गनाइज़ करने के लिए ज़्यादा टूल
वॉट्सऐप के अनुसार कम्यूनिटीज का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा जो आपस में गहरा संबंध रखते हैं। स्कूल और इससे जुड़े बिजनेस इसका एक शानदार उदाहरण हैं। इनमें कई सारी चीजें कॉमन होती हैं। वॉट्सऐप के नए फीचर से इन्हें अपनी बातचीत ऑर्गनाइज़ करने के लिए ज़्यादा टूल्स मिलेंगे। स्कूली बच्चों के पेरेंट्स, लोकल क्लब और यहाँ तक कि छोटे वर्कप्लेस भी अपनी बातचीत और हर दिन के कामों के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। इन ग्रुप्स को अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखने के लिए ऐसे तरीकों की ज़रूरत होती है, जो सोशल मीडिया से अलग हों। खास बात है कि वॉट्सऐप कम्यूनिटीज की चैट्स को सेफ रखने के लिए आने वाले दिनों में कई और अपडेट लाएगा।
एडमिन को मिलेंगे नए टूल
कम्युनिटीज़ बनाने और उसे मैनेज करने की ज़िम्मेदारी एडमिन की होगी। एडमिट यह चुन सकेंगे कि कौन से ग्रुप्स कम्युनिटी का हिस्सा होंगे और कौन नहीं। इसके लिए वे नए ग्रुप्स बना सकते हैं या पहले से मौजूद ग्रुप्स को आपस में लिंक भी कर सकते हैं। एडमिन के पासे किसी ग्रुप या मेंबर को हटाने की भी ताकत होगी। इसके अलावा ग्रुप एडमिन आपत्तिजनक चैट्स और मीडिया को सभी सभी मेंबर्स के लिए डिलीट कर सकते हैं।
Discussion about this post