दिल्ली। दक्षिण-पूर्व जिले के सरिता विहार थाने के थानाध्यक्ष रजनीश शर्मा की बुधवार को डेंगू से मौत हो गई। वह 28 अक्तूबर से रोहिणी स्थित महराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती थे। दिल्ली में इस साल डेंगू से यह पहली मौत का मामला है।
इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी में रहते थे। वह दिल्ली पुलिस में डायरेक्ट सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे। सरिता विहार थाने से पहले वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने के एसएचओ भी रह चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से रजनीश शर्मा बुखार से पीड़ित थे। जांच में उनमें डेंगू की पुष्टि हुई थी। पांच दिन पहले शर्मा को इलाज के लिए रोहिणी के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।
डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा 26 अक्तूबर से डेंगू से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि रजनीश शर्मा वर्ष 1997 में बतौर सब-इंस्पेक्टर (एसआई) दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। उन्होंंने अपने सभी कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाया। उन्हें वर्ष 2013 में असाधारण कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
जिला डीसीपी का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने एक जांबाज अफसर खो दिया है। दिल्ली पुलिस में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। रजनीश शर्मा के बैचमेट इंस्पेक्टर का कहना हैं कि वह बहुत ही मिलनसार थे और हमेशा खुश रहते थे। जिला पुलिसकर्मियों की ओर से बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
डेंगू के मामले 2000 के पार
दिल्ली में अक्टूबर में डेंगू के 1,200 से अधिक मामले सामने आए, जिससे इस साल अब तक इसके मामलों की संख्या 2,000 के पार हो गई। अक्टूबर माह में 26 तारीख तक दर्ज किए गए 1,238 मामले इस साल दर्ज किए गए डेंगू के कुल मामलों के आधे से अधिक हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में इस साल मलेरिया के 200 मामले और चिकनगुनिया के 40 मामले भी सामने आए हैं। 19 अक्टूबर तक डेंगू संक्रमण की संख्या 1,876 थी।
Discussion about this post